दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित उतराखंड में भी आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
भूकंप शाम 8.50 बजे महसूस किए गए. झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए.

बताया जाता है कि हरिद्वार, उत्तराखंड रुद्रप्रयाग, में लगभग 40 सेकंड के झटके आये. हिमाचल प्रदेश में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गए जबकि उतर प्रदेश से भी इस प्रकार की खबरें हैं. 

 

Date of Occurence: 06/12/2017
Time: 20:49:54 HRS(IST)
Intensity: MODERATE
Magnitude: 5.5
Depth: 30 KM
Epicentre: Lat. 30.4°N Long 79.1°E
Region: Distt. Rudraprayag, Uttarakhand

भूकंप आने की स्थिति में क्या करें?

– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें 
– बाहर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे रोक दें.
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर से दूर सड़क गाड़ी रोक लें.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं.

– बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.

You cannot copy content of this page