यूपी में फिर एक विधायक की भैंस चोरी !

Font Size

सीतापुर  : सत्ता चाहे सपा की हो या भाजपा की कोई फर्क नहीं पड़ता .  भैंस चोरी होने की घटना उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती बन कर आती है . मीडिया की खबर के अनुसार यूपी पुलिस अब सीतापुर जिले के हरगांव से भाजपा विधायक सुरेश राही की चोरी हुई 2 भैंसों का पता लगाने में हाथ पर मार रही है. 

बताया जाता है कि राही ने कोतवाली पुलिस स्टेशन पर इस सम्बन्ध में एक शिकायत दर्ज कराई है .  पुलिस ने चोरों को पकड़ने और गायब भैंसों को खोजने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर दिया है। विधायक ने शिकायत में कहा है कि उनकी भैंसों की कीमत एक लाख थी।

उल्लेखनीय है कि 2014 में भी भैस चोरी की घटना ने राजनितिक रंग ले लिए था . उस वक्त सपा सरकार में केंद्रीय मंत्री आजम खान की भैंसें चोरी हो गई थीं. गनीमत रही कि तब पुलिस ने चोर को ढूंढ निकाला था। विपक्षी दलों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी और यूपी पुलिस पर भी यह कहते हुए निशाना साधा था कि अपराधियों कोअदने में नाकामयाब रहने वाली पुलिस भैंस चोरी की पड़ताल करने में जुटी है. इसे सत्ता का दुरूपयोग बताया था. 

You cannot copy content of this page