पद्मावती फ़िल्म के विरोध में सड़कों पर उतरेगा भारतीय हिन्दू क्रांति दल

Font Size

हरियाण के सभी शहरों में करेंगे विरोध : राजीव मित्तल 

अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल की बैठक में लिया गया निर्णय 

गुरुग्राम । क्षत्रीय या राजपूत मे बंटकर नही, नारी सम्मान और इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल रानी पदमावती फिल्म का विरोध करेगा। इस हेतु समूचे हरियाणा मे विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई है।
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के हरियाणा प्रदेश महामंत्री चेतन शर्मा के नेतृत्व में अतुल कटारिया चौक स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने कहा कि यह लड़ाई जातिगत आधार पर न लड़कर नारी शक्ति के सम्मान के लिए और इतिहास को मनगढंत और अस्पष्ट प्रस्तुत किए जाने के विरोध में है। हेस हेतु समूचे भारत में संगठन की इकाइयो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
गुजरात, राजस्थान और  छतिषगढ़ में इसके विरोध  में दल के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं।कुछ स्थानो पर आगामी सप्ताह मे टकराव की भी सम्भावना बनी हुई है। दल ने यह निर्णण लिया हैै की नारी शक्ति सम्मान हेतु मां पदमावती के तथ्यों के खिलाफ बनी काल्पनिक फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।
दल के हरियाणा प्रदेश महामंत्री चेतन शर्मा ने कहा है कि गुड़गांव के साथ ही यमुनानगर, फरीदाबाद , झज्जर , कैथल, जींद , हिसार, कुरूक्षेञ, चण्ड़ीगढ मेंं योजनाबद्ध तरीके से रानी पदमावती फिल्म का प्रसारण रोका जाएगा। जिस हेतु हरियाणा प्रदेश हाईकमान योगेश हिन्दूस्थानी  और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम गत सप्ताह से व्यापक जनसम्पर्क अभियान चला रहे है ।
बैठक मे मनजीत कटारिया, अनिल कुमार, मनजीत सैनी, राजेश राज वत्स , भूदेव , क्रष्णा, सुरेन्द्र , ब्रजेश सिंह, सन्दीप कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।

You cannot copy content of this page