Font Size
यूनुस अलवी
मुंबई :- मुंबई की विले पार्ले में स्तिथ भाई दास भवन में मुंबई ग्लोबल सप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित समारोह में सहेली संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा शाबाना खान को समाज से दहेज को समाप्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान “दहेज नहीं, शिक्षा है, बेटी का अधिकार ” के लिए मुंबई ग्लोबल अचीवर्श अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवार्ड समारोह में फ़िल्म अभीनेता विवेक ओबेरोय मुख्य अतिथी के रुप में शामिल हुए! अन्य विशिस्ट कालाकारों में प्रसिध कोरियोगराफर सरोज खान ,अभीनेता अरुण बक्शी , अली khan ब्रेंड़ेन हिल, कोमेडीयन के के गोस्वामी, गायक अरविन्द्र सिंह , उद्योगपती अनिल मुरारका, साइं गुरु माँ भी कार्यकर्म में शामिल हुएे .
समारोह का संचालन हास्य अभीनेता एहसान कुरेशी और एंकर अना खान ने किया!
सम्मानित लोगों में सिंगर यश वाडाली, फलिस्तिनी प्रिंसिस डाएना शाफेर, वरिष्ठ फोटोगर्फेर बी .के तांबे, गयिका ताशा हयात प्रामुख रहे!
दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी रणवीर गेहलोत, एवं कली राम तोमर विशेष रुप से समारोह में शामिल हुए!
समारोह के आयोजक एवं सम्पदक राजकुमार तिवारी ने सभी मेहमानो को फूलों का गुल्दस्ता भेंट कर स्वागत और अभार प्रकट किया .