यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना बेचना चाहते हैं जे पी एसोसिएट्स

Font Size

नई दिल्ली। मिडिया में चर्चा जोरों पर है कि देश में भवन निर्माताओं में मशहूर नाम जे पी एसोसिएट्स अपना महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना को बेचने की तैयारी में है। खबर है कि यमुना एक्सप्रेसवे बेचने कि लिए कम्पनी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है। इसके साथ ही कम्पनी प्रबंधन ने  पैसे के मामले में कोर्ट में हाथ खडे कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कि फ्लैट खरीददारों ने जेपी इंफ्रा को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 27 अक्टूबर तक जेपी एसोसिएट्स को 2,000 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया था।

जेपी एसोसिएट्स ने इस रकम को चुकाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हाथ खडे कर दिए। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उसे यह रकम जमा कराने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को बेचने की आवश्यकता होगी लिहाजा इसे बेचने की अनुमति दी जाए। 

You cannot copy content of this page