अल्पसंख्यकों के विकास के लिए खास योजना तैयार करेगी हरियाणा सरकार

Font Size
चण्डीगढ़, 29 सिंतबर:  हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने अधिकारियों को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के विकास के लिए नवीन दृष्टिकोण की परियोजनाएं तैयार करने के निर्देश दिये हैं।  मुख्य सचिव चण्डीगढ में प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम व बहुउद्देशीय विकास परियोजनाओ के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री ढेसी ने जिला मेवात, फतेहाबाद, कैथल, सिरसा, यमुनानगर एवं पलवल में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा भी की।
 
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम व बहुउद्देशीय विकास परियोजनाओं के तहत 14 नये प्रस्तावों को केन्द्र सरकार के अनुमोदन के लिए स्वीकृति बैठक में दी गई जिनमें मेवात के लगभग 14 करोड़ रूपये के , फतेहाबाद के लगभग 16 करोड़ यमुनानगर के लगभग 13 करोड़ प्रस्ताव के अलावा पलवल के एक करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं।
 
  बैठक में श्री ढेसी ने उपरोक्त जिलों के उपायुक्तों को यह निर्देश दिये कि वे अपने अपने जिले में हो रहे कार्य पर बारीकी से नज़र रखें एवं किये जा रहे विकास कार्यों के उपयोग प्रमाणपत्र समय पर मुख्यालय में भिजवायें, ताकि इन्हें समय पर केन्द्र सरकार को भेजे जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इन जिलों के आंगनवाडी केंद्रों एवं स्कूलोंं में सोलर पावर प्लांट लगाने संबधी परियोजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा मुख्य सचिव ने इन जिलों में हो रहे निर्माण कार्यों, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की।
 
बैठक में नूंह के विधायक ज़ाकिर हुसैन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एस प्रसाद, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी राघवेन्द्रा राव, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव टी सी गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page