नूंह-अलवर रोड पर सड़क हादसे में तीन की मौत, इलाके में मातम

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : नूंह-अलवर रोड पर गांव रावली के नजीद मौड पर अपना संतुलन खो जाने से एक सिफ्ट कार पुलिस से टकरा गई जिसमें बेटे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान कर ली गई है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक नवेद (22) की पहचान गांव हसनपुर गंडूरी के रुप में हुई है। जबकि नवेद का जीजा जाकिर (30) गांव पाटूका तावडू का रहने वाला है। वहीं तीसरा मृतक नवेद का दोस्त है नसीम (23) है इसकी पहचान गांव मीरपुर थाना हथीन जिला पलवल के रुप में हुई है।
 
    जानकारी के अनुसार हसनपुर गंडूरी थाना नगीना जिला नूंह के रहने वाले नवेद 22 अपने जीजा जाकिर और अपने दोस्त नसीम के साथ अपनी कार में सवार होकर शादी की शॉपिंग करने के लिए अलवर की ओर जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही वो गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव रावली के निकट पहुंचे तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद कार एक पुलिया से जा टकराई। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले भी दंग रह गए। लोगों की सहायता से शवों को गाड़ी तोडक़र बाहर निकाला गया। 
——–
मृतक नवेद (22) की पहचान गांव हसनपुर गंडूरी के रुप में हुई है। जबकि नवेद का जीजा जाकिर (30) गांव पाटूका तावडू का रहने वाला है। वहीं तीसरा मृतक नवेद का दोस्त है नसीम (23) है इसकी पहचान गांव मीरपुर थाना हथीन जिला पलवल के रुप में हुई है। 

You cannot copy content of this page