चंडीगढ़, 30 अगस्त : हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद प्रदेश में हुई हिंसा के कारण हरियाणा रोडवेज को 14 करोड़ का नुकसान हुआ है।
यह जानकारी आज एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23 डिपो में से 6 डिपो, नारनौल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में बसें चलाई गई थी और 16 से 17 जिलों में बस सेवा बंद कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बस सेवा को सुचारू रूप से शुरु कर दिया गया है केवल सिरसा में डेरे के आस-पास कफ्र्यू लगे होने के कारण उन जगहों पर बस सेवा शुरु नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि हिंसा में हरियाणा रोडवेज, प्राइवेट बसें और दूसरे प्रदेश की किसी भी बस में कोई तोडफ़ोड़ नहीं हुई है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 600 नई बसे लाने की योजना है। 300 बसों के लिए हाई पावर पर्चेस कमेटी से मंजूरी ली जा चुकी है।