Font Size
कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट उन्हें एक सप्ताह में मिलेगी
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद होगा छात्र संघ चुनाव पर निर्णय
चण्डीगढ़, 21 अगस्त ; हरियाणा के कालेजों में छात्र संघ के चुनाव को लेकर इनसो द्वारा आज प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में किए गए प्रदर्शन व बंद का कोई असर नहीं हुआ। सभी विश्वविद्यालयों में आम दिनों की भांति कक्षाएं लगी तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव करवाने को लेकर बनाई गई कुलपतियों की कमेटी की रिपोर्ट उन्हें एक सप्ताह में मिल जाएगी और इसके बाद वे इस रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी उसमें छात्र संगठनों से भी विचार-विमर्श करेगी।
श्री शर्मा ने आज इनसो द्वारा प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में किए गए बंद के आह्वान को फ्लॉप बताया और कहा कि विद्यार्थी समझदार हैं, उनको पता है कि राज्य सरकार छात्र हित में अनेक निर्णय ले रही है। आज प्रदेश में शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए उन्हेंने विद्यार्थियों का अभिनंदन व आभार जताया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि वे किसी राजनैतिक साजिश के शिकार नहीं हुए और न ही किसी के बहकावे में आए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व उच्चतर शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों के रोजगार के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उन्होंने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 10 फरवरी को महिला महाविद्यालयों सहित कुल 21 राजकीय महाविद्यालयों के भवनों की आधारशिला रखी,जो कि एक रिकार्ड है। इन भवनों के निर्माण पर लगभग 276 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये भवन दिव्यांग मैत्री होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा इन महाविद्यालयों के खुलने से कन्याओं और समाज के गरीब लोगों सहित समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लाभ होगा और ये महाविद्यालय प्रदेश में उच्चत्तर शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्राईमरी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ छोटे-छोटे कारोबार हेतु कुशल बनाने के लिए नया रोड मैप तैयार कर रही है, ताकि युवाओं के हुनर को तराशकर उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाएं जा सके। युवाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए राज्य सरकार हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है और इसके लिए जिला पलवल में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।