धर्मन्द्र यादव
फरीदाबाद : फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने बल्लभगढ़ के मुझेडी गांव में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा । नकली शराब बनाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है । पिछले लगभग एक महीने से यहां एक किराए का मकान लेकर बनाई जा रही थी नकली शराब। इससे पहले भी दोनों बाप बेटे तीन बार चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे। एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने आज शाम यह कार्रवाई की और दोनों बाप बेटों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कैमरे के सामने यह स्वीकार किया है कि यह शराब लोगों के लिए सिर्फ और सिर्फ जानलेवा थी।
शराब की पैकिंग करता हुआ युवक तिलकराज पकड़ा गे है। जो बल्लभगढ़ के गांव मुंजेडी में पिछले एक महीने से एक मकान को किराए पर लेकर उसमें नकली शराब बनाने का काम कर रहा था। तीन बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका तिलकराज इस शराब को शराब का अवैध रूप से धंधा करने वालों को बेच दिया करता था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज सत्येंद्र रावल की माने तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुझे भी गांव के एक मकान में तिलकराज हुआ उसका बाप नकली शराब बनाने का काला कारोबार करता है। शराब को बनाने के लिए दोनों बाप बेटे एक मटके में स्प्रिट, रंग और पानी का इस्तेमाल करते हैं और उसे बाद में बोतल में उसी तरह से पैक कर दिया जाता है। जिस तरह से असली शराब की बोतल पैक होती है। बोतलों को पैक करके दोनों बाप बेटे उसे उन लोगों को सप्लाई करते थे जो शराब का अवैध रूप से धंधा चलाते हैं। एक महीने में लगभग 15 से 20 पेटी नकली शराब यह बना लिया करते थे।
एक्साइज विभाग के अधिकारी आनंद मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुझेडी गांव में नकली शराब बनाई जा रही है. उन्होंने पुलिस के साथ गांव में छापा मारा और यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की। मलिक ने कहा कि दोनों बाप-बेटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीँ आरोपी तिलकराज की माने तो यहां इस मकान में यह लगभग 1 महीने से नकली शराब बनाने का काम किया करता था। तिलकराज जिले में पुलिस और मीडिया को नकली शराब बोतल में किस तरह से पैक करते हैं उसका नमूना भी दिखाया। तिलकराज को अपने किए पर पछतावा है और वह भविष्य में इस तरह का काला काम ना करने की बात कह रहा है।