सीएम ने किया सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लांच

Font Size

हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का पहला कोर्स

गुरुग्राम , 1 जुलाई :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सक्षम युवा योजना के अंतर्गत संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए पहले विशेष कोर्स को चंडीगढ़ से शुभारंभ किया। इस कोर्स का नाम सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम रखा गया है। यह कोर्स हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा करवाएं जाने वाला पहला कोर्स होगा, जिसे पॉयलट प्रौजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स गुरुग्राम में 7 अगस्त तथा फरीदाबाद में 15 जुलाई से विधिवत शुरू हो जाएंगे।
हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा सक्षम युवा योजना में पंजीकृत युवाओं के लिए संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के उद्द्ेश्य से सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का विशेष कोर्स तैयार किया गया है। 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति  राज नेहरू को बधाई देते हुए आशा जताई कि हरियाणा का युवा वर्ग इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेगा एवं लाभान्वित होगा। कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि आज के युग में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार संबंधित कौशल विकास की भी अहम भूमिका है । समय की मांग को देखते हुए व हर युवक को रोजगार सक्षम बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय का यह पहला कोर्स शुरू किया गया है।
 
सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की संयोजक सुश्री मीनाक्षी कौल ने बताया कि प्रोग्राम के अंतगऱ्त व्यक्तित्व विकास के सभी आयामों के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के साथ ही विश्वविद्यालय ने साइबर सिक्योरिटी में बढ़ते रोजगार अवसरों को ध्यान में रखते हुए दो नये कोर्स – नेटवर्क सिक्योरिटी व एप्लीकेशन सिक्योरिटी भी शुरू किये है। विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी कोर्सिज स्किल क्यूब कंपनी के सहयोग से शुरू किये जा रहे हैं। सिक्योरिटी प्रोग्राम के संयोजक कर्नल उत्कर्ष राठौर, संयुक्त निदेशक ने बताया कि पहले चरण में इन कोर्सिज को फरीदाबाद  व गुरुग्राम में चलाया जाएगा। पहले चरण में यह कोर्स फरीदाबाद व गुरुग्राम के युवाओं के लिए शुरू किया जा रहा है। दोनों ही कोर्स फरीदाबाद में वाईएमसीए विश्वविद्यालय परिसर व गुरुग्राम में हारट्रोन मल्टी स्किल सेंटर के परिसर में चलेंगे। 
 
इस अवसर पर हरियाणा विश्वकर्मा कौशल के कुलपति ने हरियाणा के युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे इन कोर्स से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page