यूनुस अलवी
मेवात: होडल-नगीना रोड पर गांव लाहबास के नजदीक सवारियों से भरे थ्रीव्हीलर और स्कूटी मोटरसाइकल की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें एक आदमी की मौत हो गई जबकि 4 गम्भीर रूप से घायल हो गए। मरने वाला इशहाक जो पुन्हाना से थ्रीव्हीलर में बैठकर अपने गांव काटपुरी जा रहा था। इसके अलावा थ्रीव्हीलर में बैठे वासिक, फकीर चंद, एक महिला और स्कूटी चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भेजा गया गए। लोगो का आरोप है की करीब आधे घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने पर भी पुलिस मौके पर नही पहुंच जबकि घटना स्थल से थाना मात्र एक किलोमीटर दूर है।
वहीं थाना प्रभारी जय चंद ने बताया कि जैसी ही उनको सूचना मिली उनकी पुलिस मौके पर पहुच कर घायलों को अस्पताल भेजा तथा मृतक का पोस्मार्टम कराने के लिये शव मांडीखेडा अस्पताल भेज दिया गया है। उनहोने बताया कि थ्रीव्हीलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Like this:
Like Loading...
Related