खास खबर : मेवात के 34 स्कूलों को अपग्रेड कर भूल गई हरियाणा सरकार !

Font Size

: अपग्रेडेशन के दो साल बाद भी स्कूलों में एक भी छात्र का एडमीशन नहीं हुआ

यूनुस अलवी

 
मेवात:  मेवात में शिक्षा को बढावा देने के हरियाणा सरकार लाख दावे कर रही हो लेकिन धरातल में कुछ नहीं नहीं आ रहा है। मेवात में जहां करीब 60 फीसदी अध्यापकों के पद खाली पडे हैं वहीं मेवात में 50 से अधिक स्कूल टीचर लैस हैं। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार मेवात जिला के 34 स्कूलों को दो साल पहले अपग्रेड करके भूल गई। दो साल दो दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने इन स्कूलो में ना तो पोस्ट शैंषण की हैं और ना ही अभी तक इन स्कूल में एडमीशन शुरू हो सके हैं। इन 34 स्कूलो में 5 गर्ल मिडिल और एक गर्ल हाई स्कूल, 6 हाई स्कूल और 22 मिडिल स्कूल शामिल हैं। जिनका दर्जा बढाकर मिडिल से हाई स्कूल और हाई से वरिष्ट माध्यमिक स्कूल कर दिया गया था। स्कूल के हेडमास्टरों ने खुशी-खुशी स्कूलों के आगे भी हाई स्कूल और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लिखवा दिया था लेकिन दो साल से इन स्कूलो में बच्चों को अगली कक्षा में दाखिला करने की प्रमीशन नहीं मिल सकी है। इन स्कूलों को अपग्रेड होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पडा है। आज भी ये स्कूल वहीं के वहीं हैं।
 

स्कूल कब हुए अपग्रेड ? 

 
डारेक्टर सैकेंडरी एजूकेशन हरियाणा द्वारा मेवात और पंचकूला के जिला उपायुक्तों को दिनांक 18/6/15 को भेजे लेटर मीमो नंबर 2/2-2015एसई (3) में कहा गया था कि जिला मेवात और मोरनी हिल पंचकूला में 36 नये स्कूल अपग्रेडेशन किये जा रहे हैं। इनमें 34 स्कूल मेवात और 2 स्कूल मोरली हिल के शामिल हैं।
 

कौन-कौन से स्कूलों का दर्जा बढा ? 

 
राजकीय मिडिल स्कूल नेवाना, राजकीय मिडिल स्कूल तुसैनी, राजकीय मिडिल स्कूल रायपुर, राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल शाहचौखा, राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल इंदाना, राजकीय मिडिल स्कूल अहमद बास, राजकीय मिडिल स्कूल नावली, राजकीय मिडिल स्कूल रनियाला, राजकीय मिडिल स्कूल नांगल मुबारिकपुर, राजकीय मिडिल स्कूल मूलथान, राजकीय मिडिल स्कूल हसनपुर नूंह, राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल मांडीखेडा, राजकीय मिडिल स्कूल चंदेनी, राजकीय मिडिल स्कूल दिहाना, राजकीय मिडिल स्कूल टाईं, राजकीय मिडिल स्कूल धुलावट, राजकीय मिडिल स्कूल छारौरा, राजकीय मिडिल स्कूल गुनांवट, राजकीय मिडिल स्कूल निजामपुर, राजकीय मिडिल स्कूल राहीरी, राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल शिकरावा, राजकीय मिडिल स्कूल देवला नंगली, राजकीय मिडिल स्कूल सूडाका, राजकीय मिडिल स्कूल मुरादबास, राजकीय मिडिल स्कूल रहना, राजकीय हाई स्कूल रावली, राजकीय हाई स्कूल डूडोली, राजकीय गर्ल हाई स्कूल बीसरू, राजकीय हाई स्कूल संगेल, राजकीय हाई स्कूल टपकन, राजकीय हाई स्कूल उजीना, राजकीय हाई स्कूल कुरथला, राजकीय हाई स्कूल मेवली और राजकीय हाई स्कूल सुबासेहरी सहित 34 स्कूल मेवात के शामिल थे। 

 

पंचकूला के कौन-कौन से स्कूल शामिल हैं ? 

 
जबकी पंचकूला जिला के राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल बिरवाला और राजकीय गर्ल मिडिल स्कूल सिंघवाला सहित प्रदेश में मेवात और मोरली हिल में 36 स्कूलों को अपग्रेड किया गया था।

 

क्या कहते हैं ग्रामीण ? 

 
गांव शाहचौखा के  पूर्व सरपंच शहीद, तुसैनी के सरपंच  हाजर खां, नेवाना निवासी आशिक, मामूर, असगर का कहना है कि सरकार ने उनके गांव े स्कूलों को दो साल पहले अपग्रेड तो कर दिया लेकिन अभी तक उनके स्कूल में एक भी बच्चा का ऐडमीशन नहीं हो सका है। उनका कहना है कि सरकार शिक्षा के नाम पर मेवात के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर उनके स्कूलों को अपग्रेडेशन की मंजूरी मिल गई होती और स्टाफ आ गया होता उनके बच्चों को दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढने के लिये दूसरे गांवों के स्कूलों में जाना नहीं पडता। 

 

क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी ? 

 
मेवात जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री का कहना है कि सरकार ने करीब दो साल पहले मेवात के 34 स्कूलों को अपग्रेड करने के आदेश दिये थे। सरकार ने इन स्कूलों में अभी तक पोस्ट शैंषण नहीं की हैं। जब तक पोस्ट शैंषण नहीं कर दी जाती तब तक उस स्कूल मे अगली कक्षाऐं नहीं लगाई जा सकी हैं। उनहोने कहा कि इस बारे में शिक्षा विभाग को कई बार लिखा है जल्दी ही इनकी मंजूरी मिलने वाली है।

You cannot copy content of this page