Font Size
योजना को फास्ट ट्रैक पर लाने की तैयारी
निवेशकों के साथ उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव की बैठक
चंडीगढ़, 20 जून : हिसार में अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र की स्थापना के लिए चार हजार एकड़ भूमि विमानन विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है और शीघ्र ही इस योजना को फास्ट ट्रैक पर लाया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हिसार में स्थापित किये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र के सम्बंध में आयोजित बैठक में दी . इस बैठक में प्रमुख एयरलाइंस आप्रेटर्स, कंसल्टेंट्स, मैनुफैक्चर्स, निर्माण कंपनियों व विमानन क्षेत्र से जुड़े प्राइवेट बिजनेस आप्रेटर्स मोजूद थे।
विमानन क्षेत्र व्यावसाय में तेजी से हो रहे परिवर्तन को ध्यान में रखते में इस बैठक में विचार-विमर्श किया गया । विभिन्न विमानन क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए जिन पर राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र कदम उठाएजाने की संभावना है। बैठक में बताया गया कि इस अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र की स्थापना के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी क्लीयरेंस लेने के लिए राज्य सरकार ने आवेदन किया है।
नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह ने आज बैठक के दौरान ही वेबसाइट www.haraviation.gov.in लांच की। प्रधान सचिव ने बताया कि वेबसाइट पर हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग की गतिविधियों व हिसार में स्थापित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र के संदर्भ में उठाये गए क़दमों का विवरण उपलब्ध है।
बैठक में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) अनिल राव, कंसल्टेंट कैप्टन राजेश प्रताप सिंह, जेट एयरवेज की महाप्रबंधक मधु शरोफ, यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज की निदेशक समिता राय, टाईटन एविएशन की वाइस प्रेसिडेंट समीना हक, फ्रोस्ट एंड सुल्लिवैन के वरिष्ठ प्रबंधक प्रतीक दिवान, बिजनेस आप्रेटर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रोहित कपूर, सी डी एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट अलिसा पाठक व सराया एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल एस.एस. चौहान ने भी शामिल हुए.