स्वास्थ्य मंत्री विज ने विभाग के प्रधान सचिव को दिया निर्देश
गैरहाजिर रहने वालों में गुरूग्राम के भी 8 डॉक्टर्स
गढ़, 20 जून : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे 160 डॉक्टर्स की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है ताकि चिकित्सकों की नई भर्ती की जा सके।
श्री विज ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर ऐसे चिकित्सकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ये चिकित्सक लम्बे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे हैं। इनको बार-बार नौकरी ज्वाईन या रिजाईन करने बारे में कहा जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इनमें अम्बाला जिले के 4, भिवानी के 9, फरीदाबाद के 4, फतेहाबाद के 8, गुरूग्राम के 8, हिसार के 10, जीन्द के 7, झज्जर के 6, करनाल के 2, कुरूक्षेत्र के 8, कैथल के 15, नारनौल के 13, पलवल के 10, पंचकूला के 6, पानीपत के 7, रेवाड़ी के 4, रोहतक के 10, सिरसा के 11, सोनीपत के 10, यमुनानगर के 2 तथा नूहं के 6 चिकित्सक शामिल हैं।
श्री विज ने कहा कि इस संबंध में कानूनी राय भी ली जा रही है। विभाग में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है ताकि चिकित्सकों की नई भर्ती की जा सके। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने 81 रिटायर्ड चिकित्सकों की भर्ती की है ताकि प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।