व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह 10 से 14 जुलाई
चंडीगढ़, 20 जून : हरियाणा के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा लोगों विशेषकर, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 10 से 14 जुलाई, 2017 तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान लोगों को रोजगार कार्यालय में उपलब्ध व्यावसायिक मार्गदर्शन संबंधी सुविधा की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बतााया कि इसके अतिरिक्त, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को उपलब्ध नौकरियों एवं प्रशिक्षण के बारे जानकारी देने के साथ-साथ बीच में ही शिक्षा छोडऩे वाले विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार व्यवसाय का चयन करने में मदद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यावसायिक विषयों पर अभिभाषण दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर रोजगार कार्यालयों में उपलब्ध व्यवसाय संबंधी सुविधाओं पर प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।