प्रशांत सिंह को 101 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डी के शर्मा को कुल 91 मत
10 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
गुरुग्राम : हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-10 ए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. मतगणना में सर्वाधिक मत हासिल क्र प्रशांत कुमार सिंह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान निर्वाचित हुए। प्रशांत सिंह को 101 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डी के शर्मा को कुल 91 मत ही मिले. हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सभी निवासियों का आभार जताते हुए प्रशांत सिंह ने आने वाले समय में कालोनी में मूल भूत सुविधाओं को मजबूत करने का आश्वासन दिया.
अपने निर्वाचन की घोषणा के बाद प्रशांत सिंह ने 10 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की . इसमें वरिष्ठ उप प्रधान उदय भान यादव, उप प्रधान अमरेंद्र सिंह, महा सचिव ललित कुमार, संगठन सचिव सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, तथा कार्यकारिणी सदस्य घर्मवीर यादव, अनिल शर्मा, सलभ रस्तोगी, किरन जी एवं राजेंद्र सिंह रावत को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रशांत सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया और कालोनी में सुविधायें तथा भाईचारा बढ़ाने के लिए एक सेवक की तरह काम करने का वचन दोहराया.
कालोनी निवासी भूपेंदर सिंह, आर एस मिश्रा, हरीश यादव , पवन शर्मा, एम एस साही, एस सी गुप्ता, ब्रिगेडियर डी आर यादव, जय कुमार गुप्ता, मनोहर लाल, माणूराम यादव, बी एस रावत, एन पी शर्मा, संदीप गुप्ता, मुकेश अग्रवाल , अनिल गुप्ता, तनुश्री सहित दर्जनों निवासियों ने प्रशांत सिंह के प्रधान बनने पर खुशी जाहिर की. सभी ने कालोनी के विकास में रचनात्मक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।