सतनाली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनाज मंडी बनायेंगे : रामबिलास

Font Size

– क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दूंगा
-माधोगढ़ किले को पर्यटन क्षेत्र पर विकसित होने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

महेन्द्रगढ़-सतनाली, 19 जून : सतनाली में एक बड़ी व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अनाज मंडी आगामी वित्त वर्ष तक बनाई जाएगी। इसके अलावा माधोगढ़ किले को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के असीम अवसर इस क्षेत्र में उपलब्ध होंगे। यह घोषणा हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सतनाली में आयोजित खुले दरबार मे लोगो को संबोधित करते हुए की। खुले दरबार की अध्यक्षता उपयुक्त राजनारायण कौशिक ने की।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित खुले दरबार मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाई गई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने लोगो की सामुहिक एवम व्यक्तिगत समस्याएं सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का समाधान किया। जबकि कुछ समस्यायों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सतनाली क्षेत्र के लोगों ने मु य रूप से बिजली व पानी की समस्यों से अवगत करवाया। जिनके संदर्भ में प्रो. रामबिलास शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स त निर्देश दिए कि 47 डिग्री तापमान में रहने वाले यहां के लोगो को बिजली पानी मुहैया कराने में किसी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सतनाली में एक बड़ी व आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनाज मंडी बनाई जाएगी।

 

इस संदर्भ में प्रो. शर्मा ने उपायुक्त को अनाज मंडी स्थापित करने के लिए सतनाली में सही जगह का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे जिले में सतनाली अनाज मंडी में इस बार 2 लाख क्विंटल गेहू की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर की गई जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने कहा कि अतीत की सरकारों ने सतनाली क्षेत्र के विकास पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिससे यह क्षेत्र पिछड़ता चला गया। मेरा व सतनाली क्षेत्र का गहरा रिश्ता है और जब यह क्षेत्र महेन्द्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र में नहीं था तब भी यहां के लोग महेन्द्रगढ़ में जाकर मेरी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक करते थे। उस समय मैने भी सतनाली क्षेत्र को अपने से दूर नहीं समझा।

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सतनाली में हर महीने में एक बार खुले दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत लोगो की कोई समस्या बाकी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि सतनाली कॉलेज में विद्यार्थियों की सं या काफी बढ़ी है। इसको देखते हुए इस कॉलेज में सभी प्रकार के संकायों को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के अंतिम छोर पर बसे गांव ढाणी कु हारान में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए विशेष सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि माधोगढ़ किले को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के लिए ओपचारिक्ताएं अन्तिम पायदान पर है और वे आज ही केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात करने दिल्ली पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि सतनाली क्षेत्र में सडकों सहित सभी प्रकार के विकास कार्यो को पूरा करवाया जाएगा तथा इसमें धन की कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और मु यमंत्री मनोहर लाल ख्टटर की लोकप्रिय भाजपा सरकार लठबंधन व गठबंधन की बजाए 36 बिरादरी की सरकार है। इसलिए वे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगो को पूरा मान स मान देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें।

इस मौके पर उपायुक्त राजनारायण कौशिक, बिजली निगम के एसई ताराचंद कंसल, एक्सईएन प्रवीन यादव, तहसीलदार दिनेश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन आर एस मालिक, एसडीओ प्रदीप यादव, डीडीपीओ कुलदीप सिंह, बीडीपीओ निशा तंवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, थाना प्रभार कैलाशचंद सोनी सहित अन्य अधिकारियो के अलावा सतनाली की सरपंच रिंकू देवी, उदय सिंह शेखावत, कार्य प्रबंधक अनित सिंह, बालकिशन, राय सिंह शेखावत, कृष्ण सरपंच नावां, अनुराधा चौधरी, सवार्इ सिंह राठौड़, सतनाली पंचायत समिति प्रधान मोनिका नागर, राजेन्द्र साहब डालनवास, राकेश जवाहर नगर, सहित अनेको गांव के सरपंच मौजूद थे।सरकार है। इसलिए वे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगो को पूरा मान स मान देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें।

इस मौके पर उपायुक्त राजनारायण कौशिक, बिजली निगम के एसई ताराचंद कंसल, एक्सईएन प्रवीन यादव, तहसीलदार दिनेश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन आर एस मालिक, एसडीओ प्रदीप यादव, डीडीपीओ कुलदीप सिंह, बीडीपीओ निशा तंवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, थाना प्रभार कैलाशचंद सोनी सहित अन्य अधिकारियो के अलावा शिक्षा मन्त्री के मिडिया सलाहकार राजेश यादव,सतनाली की सरपंच रिंकू देवी, उदय सिंह शेखावत, कार्य प्रबंधक अनित सिंह, बालकिशन, राय सिंह शेखावत, कृष्ण सरपंच नावां, अनुराधा चौधरी, सवाई सिंह राठौड़, सतनाली पंचायत समिति प्रधान मोनिका नागर, राजेन्द्र साहब डालनवास, राकेश जवाहर नगर, सुन्दर गौठवाल, लेखराम लांबा, रवि सरपंच जड़वा, सरोज शेखावत, सुरेन्द्र शर्मा बारडा, पप्पल यादव कूकसी, कंवर डालू सिंह, सतबीर यादव नौताना, मुन्नाभाई सतनाली, डा. कृष्ण आनावास सहित अनेको गांव के सरपंच मौजूद थे।

You cannot copy content of this page