Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: नूंह जिला के अदालतों से कई जजों का दूसरी जगह तबादला हो गया है। जिनमें से मेवात के सीजीएम, जेएमआईसी शामिल हैं। शनिवार को सीजीएम सुनील कुमार श्योराण को बार कि ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नूह बार एसोसिएशन के प्रधान जाकिर हुसैन एडवोकेट , फिरोजपुर झिरका बार के प्रधान युसूफ खान एडवोकेट , नूह बार के सेक्रेटरी लाजपतराय एड्वोकेट , मुबारिक एड्वोकेट,शरीफ एड्वोकेट, साजिद एड्वोकेट दुलीचंद एड्वोकेट,मुसर्रत अली खान एड्वोकेट साहून खान एड्वोकेट, नवीद उर रहमान एड्वोकेट, असगर एड्वोकेट और अन्य बार के सदस्य जज साहिबान को विदाई पार्टी के दौरान मौजूद रहे।