आऊटसोर्स आधार पर होंगी नियुक्तियां
मैनपावर एजेंसियों से संविदा आमंत्रित
चण्डीगढ़, 22 अप्रैल : गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के लिए आऊटसोर्स आधार पर कुशल स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए मैनपावर एजेंसियों से संविदा आमंत्रित की गई हैं। संविदा संबंधी पूरी जानकारी वैबसाईट पर उपलब्ध है तथा इच्छुक मैनपावर एजेंसियां प्राधिकरण की वैबसाईट 222.द्दद्वस्रड्ड.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन भागीदारी कर सकती हैं। इसके लिए आखिरी तिथि 1 मई, 2017 तय की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जीएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि संविदा में भागीदारी करने की इच्छुक एजेंसियों को दो बिड सिस्टम (टैक्नीकल बिड तथा फाईनैंसियल बिड) अलग-अलग प्रस्तुत करनी होंगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के लिए 50 ऑफिस असिस्टैंट, 50 रिकॉर्ड स्टाफ, 10 स्टैनोग्राफर, 15 स्टैनो-टाइपिस्ट, 75 मल्टीटास्किंग स्टाफ, 10 अकाऊंट असिस्टैंट, 15 अकाऊंट स्टाफ, 30 फील्ड टैक्नीशियन, 100 फील्ड ऑपरेटिव, 15 प्लानिंग असिस्टैंट, 15 आईटी ड्राफ्ट्समैन, 10 लीगल असिस्टैंट, 10 लीगल कलर्क, 2 सैनीटेशन सुपरवाईजर, 10 सैनीटेशन स्टाफ, 3 सिक्योरिटी सुपरवाईजर, 30 सिक्योरिटी स्टाफ, 2 इलैक्ट्रिशियन, 10 पलम्बर, एक सिस्टम मैनेजर, 10 प्रोग्रामर तथा 15 आईटी असिस्टैंट उपलब्ध करवाए जाने हैं। इच्छुक मैनपावर एजेंसियां वैबसाईट पर उपलब्ध संविधा संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करके ऑनलाईन भागीदारी करें।