कनेडियन मनिस्टर ऑफ नेशनल डिफेंस हरजीत सज्जन से सीएम की मुलाकात
वर्किंग ग्रुप स्थापित करने का निर्णय
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि कनाडा ने हरियाणा में नागरिक उड्डयन , कौशल विकास, शिक्षा, रक्षा और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के क्षेत्र में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई है।
चण्डीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कनेडियन मनिस्टर ऑफ नेशनल डिफेंस हरजीत सज्जन से भेंट करने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कनाडा की कम्पनियों द्वारा निवेश किए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए फॉलो-अप बैठकें आयोजित की जाएंगी जिससे रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों को लाभ होगा।
हरजीत सज्जन के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में वर्ष 2015 में कनाडा के उनके दौरे के दौरान किए गए दो समझौतों पर चर्चा की गई। बागवानी के क्षेत्र में किए गए समझौते, जिसका हरियाणा और कनाडा द्वारा संयुक्त रूप से निष्पादन किया जाएगा, का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक वर्किंग ग्रुप स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने श्री हरजीत सज्जन को हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को केरोसिन मुक्त बना दिया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने छ: लाख से अधिक एलपीजी कनैक्शन जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य में रुफटॉप सोलर प्रणालियां स्थापित करना अनिवार्य किया गया है।
मनोहर लाल ने उन्हें बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के सत्ता में आने के समय जन्म के समय लिंगानुपात एक हजार लडक़ों पर 840 लड़कियों का था जो अब 900 को पार कर गया है। लिंग जांच में संलिप्त लोगों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जा रही है और अब तक 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए है।
राज्य सरकार की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए श्री सज्जन ने कहा कि ‘मुझे जानकारी मिली है कि अन्य राज्यों ने भी हरियाणा सरकार द्वारा अपनाए गए उपायों का अनुसरण करने की मंशा व्यक्त की है।’ मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद हरियाणा ने अभूतपूर्व प्रगति एवं विकास किया है।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क, मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल, चण्डीगढ़ में कनाडा के कौंसल जनरल क्रिस्टोफर गिब्बिन्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।