मालब गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

Font Size

नलों  में आ रहा है वाटर सप्लाई का गंदा पानी

यूनुस अलवी

मेवात :  जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कि लापरवाही के चलते मालब गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। वाटर सप्लाई का गंदा पानी आने कि वजह से उसे लोग पीना तो दूर कपडे और बर्तन धोने में भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। गांव के लोगों का आरोप है कि गंदा पानी आने कि शिकायत उन्होने अधिकारियों से की है लेकिन उन्होने कोई गौर नहीं किया है।

>   गांव मालब निवासी नरेश शर्मा, उमर दीन ने बताया कि उनके मोहल्ले में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। पानी में मिट्टी और बदबू है। उनका कहना है कि वाटर सप्लाई कि लाईन कहीं से टूटी हुई है जिसकी वजह से गंदा पानी पाईप लाईनो से होता हुआ लोगों के घरों में पहुंच रहा है। उनका कहना है कि मजबूर होकर गांव के लोगों को पीने का पानी का 800 रूपये में पानी का टेंकर डलवाना पड रहा है।

You cannot copy content of this page