विद्यार्थियों को यूपीएसी व एसएससी परीक्षा के लिये कैरीयर काऊंसलिंग का आयोजन

Font Size

छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए मोटीवेशन कार्यक्रम

यूनुस अलवी

पुन्हाना: शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का मार्ग दर्शक करने के लिए रविवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कैरीयर काऊंसलिंग एंड मोटीवेशन वर्कशाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व सरकारी विभागों के आफिसरों ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बच्चों की रूची के अनुसार उनका दाखिला कराने की जानकारी देकर उनका मार्ग दर्शन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक समीति के चेयरमैन इरशाद द्वारा कराया गया।
 
चेयरमैन इरशाद अहमद ने बताया कि आज के युवा को शिक्षा के क्षेत्र में सही विषय चुनने के लिए उनका मार्ग दर्शन व विषय के साथ ही महा विद्यालय व विश्व विद्यालय चुनने की जानकारी देने के लिए पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 5 दर्जन बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों ने ंभाग लिया। जिसमें जामिया दिल्ली विश्व विद्यालय, अलीगढ़ विश्व विद्यालय सहित
 प्रमुख विश्व विद्यालय के प्रोफेसर सरफराज नवाज, जुबैर झांडा एमएस डब्ल्यू,डा. सिद्दीक अहमद,डा. जिया , आयकर विभाग से इसामुद्ीन ने बच्चों को तकनीकि शिक्षा चुनने की सलाह दी।
 
जिसमें मुख्यत: बीटेक, फ्रामेसी, एग्रीकल्चर सहित व्यवसायिक कार्सों का चयन करने की सलाह देने के साथ ही उनकी योगयता व संधंधित महा विद्यालय व विश्व विद्यालय की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को समझ में नहीं आता की वो कौन सा कोर्स करें और कहां से करें। इसकों लेकर युवाओं शिक्षा के क्षेत्र की सही दिशा दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आगे भी घर-घर जाकर मिशन एडमीशन चलाकर बच्चों का सहीं संस्थानों में दाखिला कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र के बच्चें अच्छी शिक्षा पाकर क्षेत्र की तरक्की कर सके।

You cannot copy content of this page