पहलू हत्या कांड मामला : पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये जमियत के बड़े नेता पहंचे जयसिंह पुर

Font Size

: भारतीय किसान सभा के केरल और मध्यप्रदेश के नेता भी पहुंचे

: पहलू की कानूनी लडाई जमियत लडेगी और उसके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी

: अखिल भारतीय किसान सभा ने पहले के परिवार को एक करोड और घायलों को 25 लाख मुआवजा की मांग की 

: अखिल भारतीय किसान सभा करेगी मृतक पहलू के परिवार की आर्थिक सहायता

: जीव जंतु बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया ने पहलू कांड का अलवर में लिया जायजा 

 

यूनुस अलवी

 
पहलू हत्या कांड मामला : पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये जमियत के बड़े नेता पहंचे जयसिंह पुर 2मेवात:  राजस्थान के जयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित पशु मेले से दुधारू गाय खरीद कर ला रहे पहलू कि अलवर बहरोड में कथित गोरक्षकों द्वारा पहली अप्रैल कि कि गई निर्मम हत्या किये जाने के विरोध और पीडित परिवार को सांत्वना देने के लिये रविवार को गांव जयसिंह पुर में जमियत उलमा ए हिंद के नेश्रल पदाधिकारियों के अलावा मध्यप्रदेश, केरल आदि से भारतीय किसान सभा के नेता भी पहंचे। इस मौके पर गांव जयसिंह पुर में एक जनसभा बन गई जिसकी अध्यक्षता जमिअत उलमा ए हिंद नोर्थ जोन के सदर मोलाना खालिद कासमी ने कि। इस समारोह में जमिअत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोलाना सैयद असद मदनी को पहुंचना था लेकिन किंन्ही कारणों से वह समारोह में नहीं आ सके बल्कि उन्होने अपने प्रतिनिधि के तौर पर मौलाना कलीम सिद्दीकी व हज़रत मौलाना मुस्लिम साहब को भेजा। जहां उन्होने जमिअत उलेमा ए हिंद कि ओर से आश्वासन दिया कि मृतक पहलू के परिवार को जमिअत उलेमा ए हिंद कि ओर से पूरा सहयोग किया जाऐगा। पहलू कि कानूनी लडाई जमियत लडेगी इसके अलावा मृतक पहलू के परिवार कि हर संभव मदद कि जाऐगी। उन्होने कहा कि पहलू हत्याकांड पर पूर देशवासिों को दुख है। उनकी हत्या करने वाले किसी भी कीमत पर गौरक्षक नहीं हो सकते ये असामाजिक तत्वों का काम है जो गौरक्षा की आड़ में लूटपाट करते हैं। ऐसे फर्जी गोरक्षकों पर नकेल कसनी चाहिये।
पहलू हत्या कांड मामला : पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये जमियत के बड़े नेता पहंचे जयसिंह पुर 3
  केरल से पूर्व विधायक और सीपीआईएम के नेता कष्णा प्रसाद ने कहा की राजस्थान सरकार चाहे तो 24 घंटे में सभी हथियारों को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन वो आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार पहलू के परिवार को एक करोड़ रुपये तथा पीड़ितों घायलों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। उन्होने कहा कि हरियाणा किसान सभा पहलू के परिवार को सारे देश के किसानों से फंड इकट्ठा कर 30 अप्रैल को पहलू के परिवार की आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जो गाय को माता मानते है वे रोड पर घूम रही गाय को माता क्यों नहीं मानते्र अगर वे गोरक्षक है तो सडको पर घूमने वाली गायों कि सेवा करें।
 
उन्होने 19 अप्रैल को किसान सभा कि दिल्ली में जंतर मंतर पर  विरोध प्रदर्शन में भाग लेने कि अपील की। नूंह से विधायक जाकिर हुसेन ने कहा कि पहलू पहलू के हत्यारों को गिरफ्तार कराने को लेकर सीएम राजस्थान से मिल चुके हैं। हुसैन ने कहा कि पहलू हत्याकांड के विरोध में मेवात की 36 बिरादरी के नेता, समाजसेवी, नौजवान सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। उनको पूरा भरोसा है कि पहलू के हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी।
 
इस मौके पर मौलाना कलीम सिद्दीकी, जाकिर हुसैन विधायक, केरल के पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद, मध्यप्रदेश से पूर्व विधायक डा0 सुनीलम, पूर्ण विधायक अजमत खां, समाजसेवी रमजान चौधरी, डा0 रफीक आजाद, इंजीनियर मुस्तफा खान नई, आसिफ अली चंदेनी, मौलाना हकीमुद्दीन, नई, सरफुद्दिन मेवाती, मास्टर शेर सिंह, अरसद खान वकील, अख्तर हुसैन रायसीका आदि समाजसेवी, नेता और उलमा मौजूद थे। 
 

जीव जंतु बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया ने पहलू कांड का लिया जायजा

 
पहलू हत्या कांड के मामले को लेकर रविवार को जीव जंतु बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया अलवर पहुंचे : उन्होने अलवर के सूर्य नगर में  पीडित और आरोपी पक्ष के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन और जांच अधिकारियों के सामने बातचीत की। इस मौके पर ज़िला मेव पंचयात अलवर के संरक्षक शेर मोहम्मद ने पहलू के हत्याकांड के बारे में बोर्ड के प्रतिनिधियों को तफसील से बताया और उन्होने जांच अधिकारी डीएसपी प्रमाल पर आरापियों कि गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने और आरोपियों को बचाने को आरोप लगाया। वहीं उन्होने बताया कि पहलू और उसके बेटे सरकारी मेले से दुधारू गाय घर के लिऐ खरीदकर ला रहे थे। कथित गोरक्षको ंने उनको पुलिस कि मौजूदगी में पीटकर कर मार डाला। उन्होने जीन जंतु बोर्ड के अध्यक्ष के सामने मांग रखी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाऐ। मृतक पहलू और घायलों को मुआजवा दिया जाऐ। लूटी गई गायों को तुरंत छोडा जाऐ। इस मौके पर मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद और जांच अधिकारी प्रमाल के बीच जमकर जमकर हंगामा और तीखी नोक झोंक भी हुई बाद में अहलूवालिया के कडे रूख के बाद जांच अधिकारी शांत बेटे। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा कि जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष ने उनकी सभी मांगों पर गोर करने एवं इस घटना कि जोरदार तरीके से निंदा की,भविष्य मे इस तरह की गऊ गुंडा गैंग कोई उत्पात नही करे इसके लिए उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 
 
  इस मौके पर जीव जंतु बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया ने कहा कि उन्होने दोनो पक्षों की बात सुनी है किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ उचित कारवाई कि जाएगी।
 
     इस मौके पर मेव पंचायत के प्रतिनिधि के तौर पर शेर मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उस्मान खान, मुख्यालय प्रभारी सफ़ी मोहम्मद, आलम मन्नाका, खुर्शीद तुलेड़ा, इदु खान, सिफ़ात खा,नसरू खा, चौधरी हुसेन खा,चौधरी इब्राहिम खा,असलूप खा,मुराद खा,नबी खा,मटोरी खा,जुहैर खा,रसूल खा के अलावा जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page