हरियाणा में 30 हजार डाक्टरों की आवश्यकता जबकि उपलब्ध केवल 14 हजार
प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू
चण्डीगढ़, 13 अप्रैल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों के लिए चिकित्सा बीमा योजना भी प्रारम्भ की जाएगी। ताकि आपात समय में पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके। करनाल में कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को उच्च स्तरीय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2017-18 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र हेतु बजट में 15. 52 प्रतिशत वृद्धि की है। वर्ष 2017-18 के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेतु 3839 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ समानांतर रूप से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए भी योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के मापदंडानुसार प्रदेश में वर्तमान में 30 हजार चिकित्सकों की आवश्यकता है। वर्तमान में प्रदेश में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में 14 हजार चिकित्सक है। इस स्थिति में प्रदेश को 16 हजार चिकित्सकों की आवश्यकता है। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को विस्तार देकर ही चिकित्सकों की कमी को पूर्ण किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा योजनाबद्ध रूप से चिकित्सा महाविद्यालयों व चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक जिला में एक चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को विस्तार देकर प्रत्येक वर्ष 2 हजार चिकित्सक तैयार करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जींद व भिवानी में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। करनाल में 3 हजार करोड़ रूपये की लागत से चिकित्सा विज्ञान का विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। झज्जर जिला में 710 बैड क्षमता के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य जारी है। स्नातकोतर आर्युविज्ञान संस्थान रोहतक में चिकित्सा विज्ञान के उच्चस्तरीय पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जाएंगे। पंचकुला में अखिल भारतीय स्तर का आयुर्वैदिक संस्थान स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में प्रत्येक 60 कि०मी० की दूरी पर एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को सही रूप देने की दिशा में नर्सिंग नीति लाई जाएगी। एएनएम,जीएनएम तथा एमपीएचडब्ल्यू पाठ्यक्रमों के संबंध में उचित नियमन और परीक्षा संचालन के लिए नर्स एवं नर्स मिडवाईफ परिषद स्थापित की जा रही है। पैरामेडिकल एजुकेशन को विनियमित करने के लिए पैरामेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में 50 एकड़ क्षेत्र में 646 करोड़ रूपये लागत से स्थापित किये जा रहे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पर लगभग 450 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके है। वर्तमान में अस्पताल में 350 बैड की क्षमता है और इसे 650 बैड क्षमता तक विस्तार दिया जाएगा।
शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य,चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के पूर्ण प्रयास किये गए है। इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पूरे देश में सबसे बड़ी ओपीडी सेवाएं स्थापित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो का संक्षिप्त रूप में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ देशों द्वारा हरियाणा में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की गई है और प्रदेश सरकार इस दिशा में सही कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि शाहबाद में एसजीपीसी द्वारा स्थापित किये जाने वाले मेडिकल कॉलेजकी सभी बाधाएं सरकार द्वारा दूर कर दी गई है। बहादुरगढ़ में अग्रवाल समाज द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सुधार के लिए 26 करोड़ रूपये खर्च करेगी। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के परिणामस्वरूप वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ओपीडी सेवाओं में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
शुभारम्भ समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री कर्णदेव काम्बोज,मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क,हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण,नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष भगवानदास कबीरपंथी,मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, स्व०डॉक्टर कल्पना चावला के पिता बनारसी दास चावला,मेयर रेनू बाला गुप्ता,शुगरफैड के चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।