Font Size
: भारी पुलिस बल के दम पर दुधारू गाय को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
: गाय वापसी पर अडिग दीख रही मेव पंचायत के पदाधिकारियो को तहसीलदार अलवर, कोतवाल अलवर ने भारी पुलिस बल के दम पर मेव बोर्डिंग कार्यालय में कुछ समय के लिये नजरबंद किया
: मामला शांत होने के बाद कलेक्टर अलवर ने मेव पंचायत की सभी मांगें मानी
: डीसीपी को जांच प्रक्रिया से हटाया
यूनुस अलवी
मेवात : कथित गोरक्षकों द्वारा पहले अप्रैल को बहरोड अलवर में मारे गये मेवात के पहलू खान को इंसाफ दिलाने के मकसद से मेव पंचयात द्वारा सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने के लिये बृहस्पतिवार को गाय वापसी का कार्यक्रम कामयाब नहीं हो सका। शहर का माहौल खराब होने की बात कहकर अलवर जिला प्रशासन ने मेव पंचायत को अनुमति नहीं है और प्रशासन ने मेव पंचयात के सदर को नोटिस इसका नोटिस तक दे दिया। गाय वापसी अभियान सफल ना हो सके इसको लेकर भारी पुलिस बल ने मेव पंचायत के सदर के घर मे दुधारू गायों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये मेव बोर्डिंग मुख्यालय को छावनी बना दिया। इस मौके पर तहसीलदार अलवर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था तथा कोतवाल अलवर की निगरानी में मेव बोर्डिंग कार्यालय को सील कर दिया गया। जिससे ज्यादा भीड़ कलेक्ट्रट की तरफ ना जा सके। बाद में हालात बिगडते देख जिला प्रशासन द्वारा मेव पंचयात के 22 लोगो को ज़िला प्रसाशन से वार्ता करने कि अनुमति दी गई।
मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद और प्रवक्ता कासिम मेवाती ने बताया कि इसके बाद मेव पंचायत का प्रतिनिधि मंडल अलवर कलेक्ट्रेट तक कडी सुरक्षा में पहुंचा जहां कलेक्टर अलवर मुक्तानंद अग्रवाल और जिले के पुलिस अधिकारियो से करीब डेढ घण्टे तक लम्बी वार्ता चली। इस वार्ता मे अबसे पहले मेव पंचायत और युवाओं द्वारा किये गये प्रदर्शन सहित सभी मांगों के बारे में अधिकारियों को बताया गया। प्रतिनिधिमंडल ने नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने जांच अधिकारी की भूमिका को संदिग्ध बताया और पीडित परिवार को मुआवजा देने कि मांग रखी वहीं कलेक्टर ने आदेश दिया कि अलवर मे इस तरह की घटनाओं से जिला प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। रामगढ़ हल्के में रात को घूमने वाले तथा कथित गोरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।पहलु हत्याकांड में नामजद मुल्जिमो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गाय वापसी पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मेवात के लोग भय-मुक्त होकर रहे, किसी भी तरह की कोई घटना नही घटने दी जाएगी। वहीं उन्होने पहलू हत्या कांड कि किसी दूसरे जांच अधिकारी से जाच कराने का आश्वसन दिया।
कलेक्टर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में ज़िला मेव पंचयात के सदर शेर मोहम्मद, प्रवक्ता मोहम्मद क़ासिम मेवाती, मेव पंचयात के मुख्यालय प्रभारी सफ़ी मोहम्मद, ज़ाकिर हुसेन, चौधरी अब्दुल रज्जाक सरपंच सिरमोली, चौधरी इम्मी खान, खुर्शीद तुलेड़ा आदि जिला मेव पंचयात पदाधिकारी मौजूद थे।
भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें
मेवात पंचायत के सदर शेर मोहम्मद और प्रवक्ता कासिम मेवाती ने रामगढ़ विधयाक ज्ञान देव के खिलाफ कार्यवाही की मांग राजस्थान मुख्यमंत्री से की है। उन्होने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका निलंबन सरकार तुरन्त करे। विधायक द्वारा पूरी मेव कौम को अपराधी कहने पर उनको सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की बात रखी। उन्होने कहा कि रामगढ़ विधायक ज्ञान देव आहूजा साम्प्रदायक सोहार्द बिगाड़ने का काम किया है।