बैंक कैश देता नहीं, किसान चैक लेता नहीं, बीच में फंसे व्यापारी

Font Size
 

किसानों को गेहूं की फसल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं व्यापारी

यूनुस अलवी

पुन्हाना:   खातो में करोडो रूपये जमा होने के बावजूद भी बैंक अधिकारी पुन्हाना अनाज मंडी के व्यापारियों को बैंकों उनके खातों से पर्याप्त नकदी नहीं दे रहे है। जिससे व्यापारी किसानों को उनकी गेहूं की फसल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। पुन्हाना के व्यापारियों कि हालत देनीय बनी हुई है। बैंक जाते हैं तो अधिकारी एक-दो लाख से ज्यादा पैसे नहीं देते और किसानो को चैक देते हैं तो किसान नगद मांगते हैं जिसकी वजह से व्यापारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को पुन्हाना अनाजमंडी के प्रधान संजीव शिकारया कि अध्यक्षता में मंडी के व्यापारियों कि एक बेठक आयोजित कि गई जिसमें स्टेट बैके के मैनेजर पर व्यापारियों के साथ बत्तमीजि करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा व मुख्यमंत्री से बैंकों से पर्याप्त संख्या में नकदी दिलाने  की मांग की है। 
 
 पुन्हाना अनाजमंडी के प्रधान संजीव सिकरिया ने बताया कि पुन्हाना अनाज मंडी मे ंचार अप्रैल से गेंहू कि खरीद शरू हुई है। दस दिन बीत जाने के बाद किसी भी किसान को एक पैसा नहीं दिया जा सका है। पैसा ना मिलने कि वजह किसान उनके यहां आकर झगडा करते हैं। उन्होने बताया कि मंडी से गेहूं की खरीद की एवज में खरीद एजेंसियों ने राशि व्यापारियों के खातों में भेज दी है। बीस हजार से कम माल बैचने वाले व्यापारी कोई भी चैक लेने को तैयार नहीं हैं वहीं  बैंकों में व्यापारियों के कई-कई घंटों तक लाइनों में लगने के बाद उनको मात्र 1 से 2 लाख रूपये तक ही दे रहे हैं। प्रधान का कहना है कि बडा व्यापारी तो चैक ले लेता है लेकिन जिस किसान के घर में दस-बीस दिन के दौरान कोई शादी है तो वह चैक कि बजाऐ नकद मांग रहा है क्योंकि चैक को क्लियर कराने में एक महिना लग जाता है। छोटा किसान तो किसी भी कीमत पर चैक नहीं लेता इस वजह से पुन्हाना के व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है।
 
 व्यापारियों का कहना है कि स्टेट बैंक फिरोजपुर झिरका में जो पुन्हाना से करीब 40 किलोमीटर दूर पडती है जिसकी वजह से व्यापारियों को हर रोज फिरोजपुर झिरका की स्टेट बैंक में नकदी के लिये जाना पडता है जहा पर पूरे दिन लाईन में लग कर उनके लाख-दो लाख रूपये देकर भगा दिया जाता है।  जब बैंक के मैनेजर से ज्यादा नकदी की बात करते हैं तो वो कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाए उल्टा उनसे र्दुव्यवहार कर रहा है। आज व्यापारियो को मानसिक तनाव का सामना करना पड रहा है। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर उनको दो दिन मेे पैसे का समाधान नहीं किया गया तो व्यापारीी कोई भी कदम उठाने को मजबूर होगें।
 
   बैठक में व्यापार मंडल पुन्हाना के प्रधान संजीव सिकरैया, व्यापारी रमेश चंद, नवीन मंगला, फौजी, संजय, निरोत्तम मंगला, हारून ऐडवोकेट, राजेंद्र मंगला, धर्मबीर अग्रवाल, योगेश कुमार, फुलचंद मंगला, सिराजुद्ीन, सरियां और ओमप्रकाश मंगला सहित काफी व्यापारी मौजूद थे। 
 
—————————————-
जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कहा कि सीजन को देखते हुए पूरा प्रसास किया जा रहा है कि बैंकों से व्यापारियों को पर्याप्त नकदी मिल सके, ताकि व्यापारी किसान की फसल का भुगतान कर सके। व्यापारियो से भी अपील है कि वो अधिक से अधिक राशि का भुगतान कैशलेस करें।
 

You cannot copy content of this page