रक्षा मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार
नई दिल्ली : निवर्तमान केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मिडिया की ख़बरों में पर्रिकर के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने रक्षा मंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. साथ ही पीएम ने इसे राष्ट्रपति को भजे दिया था जिसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है.
श्री पर्रीकर ने स्पष्ट किया है कि “मैं गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में कल शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लूंगा.’ जब उनसे यह पूछा गया कि उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे तो पर्रिकर ने कहा कि मंत्रियों की संख्या फिलहाल विचार किया जा रहा है. एक बार कैबिनेट को अंतिम रूप दे दिया जाए फिर मीडिया को इसकी जानकारी दी जायेगी. ’
बताया जाता है कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा में नई सरकार बनाने के लिए पर्रिकर को आमंत्रित किया है. श्री पर्रिकर ने रविवार को ही 21 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था और सरकार बनाने का दावा ठोका था. कहबर है कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायक, एमजीपी के तीन विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने पर्रिकर को समर्थन दिया है.
दूसरी तरफ़ भाजपा के सरकार बनाने दावे पेश करने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और पर्रिकर को ‘खलनायक’ करार दिया है..
कांग्रेस महासचिव शांताराम नाइक ने कहा है कि ‘हम गोवा में सरकार बनाने की स्थिति में थे और इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. परंतु भाजपा ने जो किया उसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है और यह लोकतंत्र की हत्या है. पर्रिकर इस मामले के खलनायक हैं.’ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री पर जनादेश को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब जनता ने भजपा के खिलाफ वोट किया है तब भाजपा द्वारा सत्ता पर कब्जा करने किम कोशिश करना लोक्तान्रा के खिलाफ है.