उपायुक्त ने मुख्यमंत्री किसान एंव खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत बांटे चैक

Font Size

योजना के तहत जिले में 16 प्रभावित लोगों को 30 लाख 25 हजार रूपये हुए वितरित 

सौरभ धनखड़

 झज्जर, 8 मार्च : मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन रक्षक सुरक्षा योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 16 प्रभावित लोगों को 30 लाख 25 हजार रूपये हुए वितरित किए गए हैं। उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने बुधवार को लघु सचिवालय में योजना के अंतर्गत प्रभावित लोगों को चैक वितरित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया  कि प्रदेश सरकार की ओर से किसानों व खेतीहर मजदूरों के हित में यह योजना कारगार साबित हो रही है। 
 
उपायुक्त ने कहा कि योजना का उदेश्य खेती व खेती से संबंधित,मार्केट यार्ड में श्रमिक, डेयरी, कैटल एवं पोल्ट्री फार्म में कार्य करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने, उपरोक्त कार्य स्थल तक आवागमन करते समय हादसा होने पर पीडि़त किसान व मजदूर को सरकार ने आर्थिक मदद देने की कल्याणकारी सोच के साथ यह योजना बनाकर लागू की है। 
 
श्री बिढ़ाण ने कहा कि योजना के तहत दस वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु के पीडि़त किसान व मजदूर को  पांच लाख रूपये तक आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया है। हादसे में मौत होने पर मृतक के आश्रित को पांच लाख रूपये, बैकबोन स्थायी रूप से भंग होने पर अढ़ाई लाख रूपये, दो अंग भंग होने पर एक लाख सतासी हजार, एक अंग भंग होने पर एक लाख 25 हजार, पूरी अंगुली कटने पर 75 हजार तथा अंगुली का भाग कटने पर 37 हजार 500 रूपये पीडि़त को आर्थिक मदद के रूप मे देने का प्रावधान है। 
 
  उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड सचिव बसंत कुमार को योजना के तहत आने वाले आवेदनों को तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए। सचिव ने उपायुक्त को बताया कि इस वर्ष में कुल 24 आवेदन विभाग को मिले हैं, इनमे से 16को नियमानुसार 30 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दे दी गई है। बाकि आठ के आवेदन पत्रों पर विभागीय कार्यवाही चल रही है। उपायुक्त ने बाकि आठ आवेदनों को भी 31 मार्च तक निपटाने के निर्देश दिए। सचिव ने बताया कि योजना के तहत पीडि़त किसान व मजदूर को हादसे होने पर दो महिने के अंदर मार्केटिंग कमेटी के पास आवेदन करना होता है। आवेदन फार्म भी मार्केट कमेटी के कार्यालय में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप कौशिक, मार्केटिंग बोर्ड के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी बसंत कुमार भी उपस्थित रहे। 
 
 

You cannot copy content of this page