Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: शहर के रामलीला मैदान में मंगलवार को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा तहसील स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह जिले के होनहार युवाकलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने पहुंचे भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं पार्षद मनीष जैन ने कहा कि कला एवं क्षेत्र की संस्कृतिको बचाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सरकार की बेटी बचाओ मुहिम का असर नूंह जिले में है लेकिन बेटी पढ़ाने में अभी भी लोग पीछे हैं। क्षेत्र के लोगों को बेटी बचाने के साथ साथ उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन सहित अनेक सरकारी योजनाओं को चला रखा है। लोग सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बनकर अपने क्षेत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल यहां छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए क्षेत्र के विभिन्न कालाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस बीच नूंह वाइएमडी कॉलेज के छात्रों ने 1857 की गदर पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति देकर जिले के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नाटक में दिखाया कि देश की खातिर मेवातियों ने किस प्रकार अपनी कुर्बानी दी। वहीं कार्यक्रम में जाकिर हुसैन अडबर और लियाकत तथा रसीद अली की पार्टी ने कार्यक्रम में कव्वाली की प्रस्तुति देकर दर्शकों का ध्यान अपनी आकृषित किया। इसके अलावा विभिन्न मंडलियों ने गजल, कव्वाली व क्षेत्रीय लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दलबीर सिंह दहिया, कला अधिकारी हृदय कौशल, प्रिया सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान यावर आलम, पार्षद भाई गफ्फार खान, लोकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरपाल डागर, इसराइल खान सहित काफी लोग मौजूद रहे।