पाटौदी चौराहे पर रेड लाइट लगाने की मांग

Font Size

लंबे समय से कस्बेवासी कर रहे हैं मांग

 
यूनुस अलवी
 
मेवात: तावडू। पाटौदी चौक व्यस्तम चौराहा हैं। हर समय वाहनों का भारीबआवागमन बना रहता है। जिसके कारण चौराहे से लोगों को निकलने में भारी परेसानी से  जूझना पड़ता है। मुकुट, राजेंद्र, साकिर, निज्जर आदि का कहना है कि पाटौदी चौक सबसे व्यस्तम चौराहा हैं। इस पर एन एच 8 बिलासपुर  से आने जाने वाहनों के अलावा रिवाड़ी नूह, भिवाड़ी सोहना से आने जाने वाहनों का हर समय आवागमन बना रहता हैं। सुबह से शाम तक चौराहे पर वाहनों के आवागमन से राहगीर व् दो पहिया वाहन चालको को भारी परेसानी से जूझना पड़ता हैं। व्यस्तम आवागमन को लेकर नगर व् झेत्र वासी चौराहे पर प्रसाशशन से लंबे वक्त से रेड लाइट लगाने की मांग करते  रहे हैं। मगर इसकी तरफ धियान नहीं दिया जा रहा हैं। उक्त लोगों का कहना था रेड लाइट होती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती। आमजन व् चालको की सुविधा के लिए प्रसासन को यहा पर रेड लाइट लगानी चाहिये। लोगों का मानना था अगर यह हादसा दिन व् देर शाम को होता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।

You cannot copy content of this page