लाडवा के विधायक डॉ० पवन सैनी ने दिया चेक
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की तरफ से लाडवा के विधायक डॉ० पवन सैनी ने आज जिला कुरुक्षेत्र के गांव अंटेड़ी में शहीद मनदीप सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की घोषित आर्थिक सहायता के चैक दिए। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों के परिजनों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से समर्पित है और राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा नियमानुसार शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का काम भी सरकार कर रही है।
डॉ० पवन सैनी ने कहा कि शहीद मनदीप सिंह ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की सीमाओं की रक्षा करने का काम किया है। कुरुक्षेत्र के इस बहादुर बेटे को हमेशा याद रखा जाएगा। इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शहीद मनदीप सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि देने के साथ-साथ निमयानुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और शहीद के नाम से गांव में एक स्मारक बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दस्तावेज पूरा होने के तुरंत बाद 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने का काम किया है। शहीद के आश्रित को नौकरी देने के नियम को देखते हुए शहीद की धर्मपत्नी प्रेरणा पहले से ही हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। इसलिए राज्य सरकार नियमों को ध्यान में रखते हुए परिवार के सदस्य यानि भाई संदीप सिंह को नौकरी देने की औपचारिकताएं पूरा करने का काम कर रही है। इसके अलावा ग्राम पंचायत ने शहीद के नाम से एक स्मारक और पार्क बनाने के लिए आधा एकड़ जमीन देने का काम किया है। इस जमीन पर शीघ्र ही शहीद मनदीप सिंह की याद में एक पार्क और प्रतिमा के साथ स्मारक बनाया जाएगा ताकि भावी पीढ़ी शहीद मनदीप सिंह से प्रे्ररणा ले सके। उन्होंने कहा कि शहीद मनदीप सिंह के नाम पर सडक़ का नामकरण पहले ही कर दिया है और शहीद के नाम से गांव मथाना से गांव अंटेड़ी के प्रवेश द्वार पर गेट भी बनाया जाएगा। इन तमाम कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए है।
कुरुक्षेत्र की उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि शहीद के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए की सहायता मुहैया करवाई गई है। परिवार के सदस्य को नौकरी देने के बारे में औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दी जा रही है और प्रशासन हमेशा शहीद के परिजनों का सहयोग देने के लिए तत्पर है। शहीद की पत्नी प्रेरणा ने राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा सहायता राशि व श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में पहुंचने पर परिजनों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक शहीद के परिजनों को सहयोग करने का काम कर रहा है।