नूंह में जमा होंगे देश के एक दर्जन नामचीन शायर 

Font Size

 ‘‘कौमी एकता’’ पर मुशायरा का होगा आयोजन 

यूनुस अलवी
 
मेवात:  सामाजिक संस्था मेसास कि ओर से आगामी 18 फरवरी को नूंह में  ‘‘कोमी एकता’’ पर मुशायरा आयोजन किया जा रहा है। मुशायरे में देश के जाने माने कई शायर और कवि भाग ले रहेेे हैं। समारोह में श्री कल्कि धाम सम्भल के पीठाधीश्वर और गंगा जमुनी तहज़ीब के रूह रवां आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी मेहमान खुशुसी होंगे ।
 
   मेसास संस्था के अध्यक्ष याहाया सैफी ने बताया कि इस मुशारे में देश भर के बड़े शायर और शायरात ख़ास तौर पर मोहतरमा शबाना शबनम उज्जैन, खुशबु रामपुरी, निकहत अमरोही, ज्योति ग्वालियरी , पूनम यादव, महक कैरानवी साहिबा, जनाब खुर्शीद हैदर, हिलाल बदायूनी, आरिफ़ सैफ़ी हैदराबादी, मुजावार मालेगावीं, डॉक्टर रूचि चतुर्वेदी अपने अपने कलाम से लोगों के सामने रु बा रु होंगे ।
 उन्होने बताया कि इस मौके पर अनाज मंडी नूंह राष्ट्रीय एकता कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जाऐगा जिसमें कांग्रेस की प्रवक्ता मोहतरमा नूरी खान साहिबा , स्वामी कल्याण देव जी महाराज , मौलाना याहया करीमी साहब और मौलाना शेर मोहम्मद जैसे मज़हबी रहनुमा भी अपना पैग़ाम देंगे ।

You cannot copy content of this page