कैमिकल और औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर दिया प्रशिक्षण

Font Size

हिपा तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सयुंक्त कार्यक्रम 

 
गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सयुंक्त रूप से आज भोंडसी में गैस अथॅारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) परिसर मेंं कैमिकल और औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिविल डिफेंस इन्सट्रक्टर राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी। 
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के इन्सट्रक्टर राजेश कुमार ने वहां उपस्थित कंपनी के लगभग 50 अधिकारियों व कर्मचारियों को फस्र्ट एड देने , सर्च एंड रेस्क्यू तथा फायर सेफ्टी आदि के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने खासी रूचि दिखाई व आपदा प्रबंधन संबंधी अपने संशयों को भी दूर किया।
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर व उनकी टीम ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की किस प्रकार मदद करनी चाहिए व उसे किस प्रकार दुर्घटनास्थल से डॉक्टर के पास पहुंंचाना चाहिए आदि को प्रैक्टिकली करके दिखाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी गई। कार्यशाला में विभिन्न आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई ताकि उन्हे चीजों को बारीकी से समझने का मौका मिल सके। इसके अलावा, प्राथमिक चिकित्सा, लोगों को बचाने, आपदा के समय कैंप मैनेजमेंट व अन्य तथ्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा से पूर्व की चेतावनी व आकस्मिक प्राकृतिक आपदा के दौरान किए जाने वाले प्रबंधो के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला रिसर्च अधिकारी सुरभि गर्ग भी थी।

You cannot copy content of this page