Font Size
गुरुग्राम। जिला गुरुग्राम के गांव दौलताबाद में आज बसंत मेले का अयोजन किया गया जिसमें पहुंचे लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ डिजीटल लेन-देने के फायदों के बारे में बताया गया। मेले का शुभारंभ गुरुग्राम के एसडीएम सुशील सारवान ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार ने आम जनता को कैशलैस ट्रांजैक्शन के फायदों के बारे में जागरूक करने के लिए खंड स्तर पर बसंत मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन मेलों में आने वाले दर्शकों को एक ही स्थान पर सभी विभागों द्वारा दी जा रही नागरिक सेवाएं भी मुहैया करवाई जाती है।
आज गांव दौलताबाद में जिला का पांचवा बसंत मेला आयोजित किया गया था जिसका दौलताबाद व आस पास के ग्रामीणों ने लाभ उठाया। आज के मेले में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व विधवा अथवा दिव्यांग पैंशन के 15 , रिहायशी प्रमाण पत्र के 18, पैनकार्ड बनवाने के 10, जाति प्रमाण पत्र के 15, आय प्रमाण पत्र का 1, बिजली निगम के नए कनैक्शन प्राप्त करने,लोड बढ़वाने व मीटर शिफ्ट करवाने के 7 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा, 18 व्यक्तियों ने लर्निंग लाइसैंस के लिए आवेदन जमा करवाएं। यहीं नहीं, 3 व्यक्तियों ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाए।
मेला परिसर में गुरुग्राम के एसडीएम सुशील सारवान ने आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के आदेश दिए।
बसंत मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कैशलैस तरीके से भुगतान करने को प्रेरित करना था और मेले में सभी विभागों ने सेवाओं की फीस तथा अन्य भुगतान कैशलैस तरीके से ही प्राप्त किए। यह मेला लोगों को के शलैस ट्रांजैक्शन अपनाने का संदेश देने मेें काफी हद तक सफल रहा।