अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का आयोजन 8 को

Font Size

 नई दिल्ली : नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) बुधवार को  मानेसर, हरियाणा में 17वें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड होंगे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन की विषय वस्तु आतंकवाद, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चुनौतियों का सामना करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेष बलों के लामबंद करना है। उल्लेखनीय है कि इस सम्मलेन का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. 
सम्मेलन में आतंकवाद, आईईडी के बढ़ते खतरों जैसी विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के दौरान आतंकवाद विरोधी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें आतंकवाद से लड़ने के लिए आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page