संविधान ने अधिकार दिए तो राष्ट्रीय कर्तव्य की भी दी है प्रेरणा : एडीसी

Font Size


-चुनाव में मतदान करने और करवाने का संकल्प लें आज के युवा


-हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित

गुरुग्राम, 25 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा है कि भारतीय संविधान हमें स्वतंत्रतापूर्वक जीने का अधिकार तो देता ही है, साथ ही हमें अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान में से एक है। हमें अपने भारतीय गणराज्य का नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए।


एडीसी आज गुरू द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की रचना में प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर, सरोजनी नायडू, विजयलक्ष्मी पंडित, डा. हरि सिंह गौर, स्वतंत्रता सेनानी पं. श्रीराम शर्मा सहित संविधान सभा के सदस्यों का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा देश संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह आवश्यक है कि हम संविधान की रचना में योगदान देने वाले संविधान सभा के सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकें।


अतिरिक्त उपायुक्त ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि युवाओं को निर्वाचन प्रणाली में सक्रिय भागेदारी करनी चाहिए। जो युवा 18 साल की आयु को पूरी कर चुके हैं, वे अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवाए। मतदान करने वाला नागरिक ही अपने चुने गए जनप्रतिनिधि की अच्छाई या बुराई कर सकता है। वोट का अधिकार कोई छोटा अधिकार नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता की अलख जगाती हुई कालेज विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने संविधान सभा के सदस्य रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. पं. श्रीराम शर्मा की पौत्रवधू रंजना शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल व कालेज में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को एडीसी हितेश कुमार ने नकद पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम में संविधान व मतदाता दिवस पर लघु फिल्में भी दिखाई गईं। इस पर उपस्थित नागरिकों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली। देवी सरस्वती के चित्र के आगे दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। द्रोणाचार्य कालेज के प्राचार्य घनश्याम दास, उप प्राचार्य डा. भूप सिंह, डा. आर.के. शर्मा, प्रवीन फौगाट, शिवालिक यादव, चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग, डीआईपीआरओ मूर्ति आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page