गुरुग्राम, 25 जनवरी। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में डीसी अजय कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0, हाउसिंग फॉर ऑल के तहत 16 पात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्लाट आवंटन किया गया।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत पटौदी ब्लॉक के गांव मउ के 16 पात्र लाभार्थियों का ऑनलाइन ड्रा किया गया। डीसी ने बताया कि उपरोक्त योजना के तहत कुल 598 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें सर्वे के उपरान्त पहाड़ी, शेरपुर व मउ गांव में 26 पात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया है। उन्होंने बताया कि आज निकाले गए ड्रा में मउ गांव के 16 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया गया है। डीसी ने बताया कि बाकी बचे हुए 10 अन्य लाभार्थियों को भी सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही जल्द प्लाट आवंटित कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप कौर, डीआरडीए से एपीओ अजय कुमार, हाउसिंग फ़ॉर आल विभाग के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।