बजट में महंगाई से निपटने और रोजगार देने के लिए कोई योजना नहीं : अशोक बुवानीवाला

Font Size

भिवानी 1 फ़रवरी । हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने केन्द सरकार का बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मित्र काल का बजट है। भविष्य के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 50% गरीब 64% GST देते हैं परन्तु उनके लिए कोई योजना नही है । उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई से निपटने और रोजगार देने के लिए कोई योजना नहीं है। 42% युवा बेरोजगार हैं, लेकिन बीजेपी सरकार को कोई परवाह नहीं है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं चुनावी भाषण मात्र है। बीजेपी नेता जो भी बातें बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसे दोहराया गया है। बुवानीवाला ने कहा कि बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इजाफा हो रहा है उस पर ध्यान नही है। उन्होंने कहा था कि वे हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।

You cannot copy content of this page