नई दिल्ली : दिल्ली एन सी आर में बीएस-4 इंजन पर चलने वाली डीजल कार के लिए परेशानी भरा दिन आने वाला है ? क्योंकि आगामी 1 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में अपनी कार को ड्राइव नहीं कर पाएंगे. इस सम्बन्ध में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक नई नीति का मसौदा तैयार किया है. इसके अनुसार वायु प्रदूषण स्तर त्योहारी सीजन के दौरान 450 वायु गुणवत्ता सूचकांक से अधिक होगा तो बीएस 4 इंजन वाली डीजल कारों को दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंधित क्र दिया जाएगा.
गौरतलब है कि अक्टूबर के आसपास दिवाली पर क्षेत्र में एक तरफ आतिशबाजी तो दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर उफान पर होता है.
खबर है कि नई नीति के तहत एनसीआर क्षेत्र में बीएस 4 इंजन वाले चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई जाएगी. हालांकि आवश्यक सेवा के लिए ऐसे वाहनों को छूट डी जायेगी.