– विद्यार्थियों को बिना तनाव के , फ्री माइंड से परीक्षा देने का दिया सुझाव
गुरूग्राम, 1 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम के सैक्टर-43 सुशांत लोक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा‘ सुनी।
इस दौरान उस स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा खुशबू ने मुख्यमंत्री से जिज्ञासावश पूछा कि जब हम प्रश्न याद करते हैं तो हमें सभी उत्तर याद हो जाते हैं लेकिन परीक्षा में बैठने के बाद हम उन उत्तरों को भूल जाते हैं । खुशबू ने मुख्यमंत्री से इस बारे में मार्गदर्शन देने को कहा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वैसे तो वे आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और विद्यार्थियों का ‘परीक्षा पे चर्चा‘ संवाद सुनने आए थे, लेकिन चूंकि एक छात्रा ने सवाल किया है तो उसका जवाब भी दूंगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षाओं में विद्यार्थियों को ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नही है और फ्री माइंड से उन्हें परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने खुशबू के माध्यम से सभी विद्यार्थियांें को समझाया कि प्रश्नपत्र के सभी प्रश्नों को एक साथ दिमाग में नही बैठाना चाहिए, बल्कि एक -एक करके प्रश्न पर विचार करें और उनके उत्तर देते जाएं। इससे दिमाग पर जोर नही पड़ेगा और वे तनावमुक्त माहौल में अपनी परीक्षा दे पाएंगे।