जिला परिषद व खण्ड समिती के अध्यक्षों की बैठक चंडीगढ़ में 20 को
चंडीगढ़ : खबर है कि हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेश की पंचायत व जिला परिषदों एवं खंड समितियों को कुछ महत्वपूर्ण अधिकार दे सकती है. स्थानीय निकायों को और सशक्त बनाने की दिशा में कुछ जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं. सरकार उन्हें विभिन्न विभागों के कार्य सौंपने की तैयारी में है. इसके लिए आगामी 20 जनवरी को प्रदेश की सभी जिला परिषदों व खण्ड समियितों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गयी है. बताया जाता है कि हरियाणा निवास चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमन्त्री मनोहर लाल करेंगे.
संकेत है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार आरम्भ में जिला परिषदों व खण्ड समियितों को उनके क्षेत्र में आने वाले शिक्षण संस्थानों व स्कूलों की देखरेख का काम सौंपे सकती है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र व एनी सामुदायिक विकास की एजेंसी पर निगरानी रखने सहित कई महत्व पूर्ण आधिकार देकर पंचायती राज संस्थानों को और अधिक सशक्त बनाने का निर्णय लिया जा सकता है.