श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र में क्रिसमस

Font Size

गुरूग्राम :  गुरुग्राम जिला के श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केन्द्र में आज क्रिसमस कार्निवाल व नववर्ष उत्सव आयोजित किया गया। यह उत्सव कॉल्ट टैक्नालॉजी सर्विसिज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निशक्त बच्चों के लिए सीएसआर के तहत आयोजित किया गया था। आज आयोजित इस कार्निवाल में कंपनी द्वारा निशक्त बच्चों के मनोरंजन के लिए 14 स्टॉल लगाई गई थी। 
    उत्सव में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। प्रत्येक स्टॉल पर बच्चों के खेलने व मनोरंजन के लिए गेम्स रखे गए थे। कार्निवाल में कंपनी की ओर लगभग 80 प्रतिनिधि थे जिन्होंने बच्चों के साथ खेलों में भाग लिया ताकि एक फ्रेंडली माहौल तैयार कर बच्चों का मनोरंजन किया जा सके। इसके अलावा, प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। 
    कार्निवाल में बच्चों के लिए हुपला रिंग गेम, हिट द पिरामिड, कॉयन इन वाटर बकेट, डाइस गेम्स, थ्रैड एंड निडल, बॉल इन द बास्के ट तथा कार रेस आदि कई खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। आज आयोजित प्रतियोगिताओं ने निशक्त बच्चो का कॉल्ट कंपनी के कर्मचारियों से क्रिकेट मैच भी करवाया गया जिसमें निशक्त बच्चों ने जीत हासिल की।  
कॉल्ट टैक्नालॉजी सर्विसिज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के राजीव गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा निशक्त बच्चों के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्निवाल आयोजित किए जाते है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा श्रवण एवं वाणी निशक्त केन्द्र में बच्चों को अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए विकास कार्य करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि बच्चों को कंपनी द्वारा नियुक्त अध्यापक द्वारा वोकेशनल क्लासिज़ भी दी जाती है। कंपनी द्वारा नियुक्त साइन लैंग्वेज इस्ट्रक्टर द्वारा भी बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इतना ही नही, प्रत्येक शनिवार को कंपनी द्वारा नियुक्त इंस्ट्रक्टर बच्चों व अभिभावकों को विशेष प्रशिक्षण देते है ताकि वे एक-दूसरे के भावों को सहजता से समझ सके। 

You cannot copy content of this page