गौकशी के लिए ले जाए रहे तीन गौवंश सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: जिला स्पेशल टीम द्वितीय के प्रभारी की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जुरहरा थाना पुलिस ने तीन गौवंश को गौकशी के लिए ले जाते समय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  साथ ही आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी जप्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि को जिला स्पेशल टीम द्वितीय प्रभारी एएसआई रामअवतार की सूचना पर मंगलवार की देर रात्रि को ग्राम नगला डूबोकर के जंगल से गौवंश को पैदल-पैदल गौकशी के लिए हरियाणा ले जा रहे आरोपी मौहम्मद खान पुत्र फजर खां जाति मेव निवासी ग्राम भीलमका थाना कोतवाली डीग को गिरफ्तार किया गया है .

साथ ही आरोपी के कब्जे से तीन गौवंश, एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खाली खोखा बरामद किया गया है। वहीं दो मुल्जिमान मुस्ताक पुत्र ममरेज जाति मेव निवासी भीलमका थाना कोतवाली डीग व साहुन पुत्र रतिया जाति मेव निवासी हाथिया थाना बरसाना यू.पी. भागने में सफल रहे। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

You cannot copy content of this page