कॅरियर के साथ सुरक्षा के लिए भी बेहतर है कराटे: परमिंदर

Font Size

 कॅरियर के साथ सुरक्षा के लिए भी बेहतर है कराटे: परमिंदर 2

कराटे के गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट को किया सम्मानित

 

 

सेन समाज धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन 

गुडग़ांव: कुरुक्षेत्र में आयोजित धामीका राय नेशनल कराटे कम्पीटिशन में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करने के साथ उनका स्वागत किया गया। गत 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र मेें हुई इस कराटे प्रतियोगिता में हिमांशू, नेहा, कार्तिक, शोभित, मिथुन, प्रतीक, माही, अर्पित, पिनेरुद्रा, अजय कुमार, हर्षित सिंह व विमक ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जबकि शिवम, सत्यम तिवारी, तूषार, कॉमत को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। शीतला मंदिर के पास स्थित सेन समाज धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के मेडल प्राप्त किए इन सभी मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को को सम्मानित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि मेधावी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने उनका उत्साहवर्धन किया। परमिंदर कटारिया ने कहा कि कराटे ऐसा खेल है जिसमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने वाला युवक अपना भविष्य संवारने के साथ अपनी सुरक्षा भी रख सकता है। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव के साथ पूरे हरियाणा में लगातार खेल प्रतिभाओं का उन्नयन हो रहा है।

हरियाणा खेल प्रतिभा में उत्तम प्रदेश बन चुका है। इसके पूर्व आयोजकों द्वारा परमिंदर कटारिया का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कोच संजय चक्रवर्ती के साथ सुखबीर कटारिया, वजीर, दलबीर सिंह, गुरु वचन सहित समस्त सेन समाज धर्मशाला पदाशिकारियों ने कराटे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
खबर के साथ फोटो है।

You cannot copy content of this page