अवैध फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने के आरोप में मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि को मुखबीर की सूचना पर नई प्लॉटिंग के पास जुरहरा के जंगल से सायबर ठगों को अवैध फर्जी सिम सप्लाई करने के वांछित मुल्जिमान मौसम उर्फ मौसिम पुत्र रूजदार जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा व रूजदार पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया .

उनके कब्जे से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 46 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं। मुल्जिमान द्वारा पूर्व में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम बिलाल से सिम कार्ड खरीदना स्वीकार किया है। मामले की जांच जारी है।

You cannot copy content of this page