द्वितीय भारत-जापान संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता : रक्षा साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

Font Size

नई दिल्ली : 20 नवंबर को नई दिल्ली में मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) और जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएसडीएफ) के संयुक्त स्टाफ के बीच द्वितीय भारत-जापान संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता (जेएसएसटी) संपन्न हुई। आधुनिक युद्ध की उभरती गतिशीलता को मान्यता देते हुए, दोनों देशों ने अपनी रक्षा साझेदारी के महत्वपूर्ण घटकों के रूप में अंतरिक्ष और साइबर प्रौद्योगिकियों में सहयोग को बढ़ावा देने में साझा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल प्रशांत मोहन और जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स के संयुक्त स्टाफ, रक्षा योजना और नीति विभाग (जे5) के महानिदेशक मेजर जनरल मिनामिकावा नोबुताका ने की। अधिकारियों ने मौजूदा रक्षा संबंधों को मजबूत करने और मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा तंत्र के तहत सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर सार्थक चर्चा की। दोनों पक्षों ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने, साझा हितों की रक्षा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में भारत और जापान की साझेदारी के बढ़ते महत्व को स्वीकार किया।

संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता भारत और जापान के बीच नियमित और उच्च स्तरीय परिचालन चर्चाओं के माध्यम से रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मंच है। ये बैठकें दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच घनिष्ठ, पेशेवर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करती हैं। संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता ने दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सफलतापूर्वक मजबूत किया और हासिल की गई प्रगति को आगे बढ़ाने और आगे की चर्चाओं के लिए नियमित रूप से मिलने का संकल्प लिया। यह प्रतिबद्धता दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास, सम्मान और साझा मूल्यों पर आधारित दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को दर्शाती है।

You cannot copy content of this page