सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में विशेषज्ञों, महाविशेषज्ञों सहित अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की

Font Size

नई दिल्ली : सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने कोविड-19 मामलों में आयी तेजी से निपटने के लिए दिल्ली के सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) कोविड अस्पताल में विशेषज्ञों, महाविशेषज्ञों और अर्ध चिकित्साकर्मियों सहित सहित अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की है।

जहां 2020 में अस्पताल में 294 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए थे, 2021 में 378 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। 2020 में इनमें 132 डॉक्टर शामिल थे जबकि 2021 में यह संख्या 164 है। पिछले साल केवल 18 विशेषज्ञ तैनात किए गए थे जबकि इस साल 43 विशेषज्ञ और 17 महाविशेषज्ञ हैं।

स्वास्थ्य पेशेवर20202021
डॉक्टरचिकित्सा अधिकारीविशेषज्ञमहाविशेषज्ञ 114180 1044317
अर्ध चिकित्साकर्मी162214
कुल294 378

इस साल स्वास्थ्य कर्मियों को एक जगह जुटाने का काम केवल तीन दिनों के बेहद कम समय में पूरा किया गया है। सेवा अस्पतालों में पहले से ही मौजूद संसाधनों से इस समय अत्यधिक कुशल विशेषज्ञ और महाविशेषज्ञ अस्पताल में तैनात किए गए हैं। हर तरह से इस साल एसवीपी अस्पताल में पिछले साल की तुलना में अधिक और तेजी से प्रयास किए गए।

इस साल जब 19 अप्रैल, 2021 को 250 बिस्तरों के प्रावधान के साथ इस अस्पताल को फिर से खोला गया, दिल्ली में कोविड मामलों में आयी विशाल तेजी के कारण, अस्पताल के खुलने के दो घंटे के भीतर ही सभी 250 बिस्तर भर गए। ध्यान देने वाली बात यह है किस भी मरीजों की हालत गंभीर थी और वे ऑक्सीजन पर निर्भर थे। इस बार भर्ती किए गए गंभीर मरीज किसी भी समय भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की तुलना में 85 प्रतिशत से अधिक हैं (पिछले साल कोविड के चलते सबसे खराब स्थिति वाले समय की तुलना में आठ गुना से अधिक)।

You cannot copy content of this page