चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. इस आदेश के तहत एडीशनल चीफ सेक्रेट्री वी एस कुंडू को श्रम विभाग का एडीशनल चीफ सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है . उन्हें हरियाणा सैनिक और अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट के साथ-साथ हरियाणा प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का भी प्रभार दिया गया है। इसी तरह प्रणव किशोर दास अब बिजली विभाग को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है जिन्हें रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट का भी प्रभार दिया गया है।
टी सी गुप्ता को हरियाणा माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट का एसीएस बनाया गया है जिन्हें एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके साथ ही श्री गुप्ता सीएम अनाउंसमेंट का इंप्लीमेंटेशन भी देखेंगे और हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म्स अथॉरिटी के सदस्य सचिव के रूप में भी काम करेंगे. उन्हें हरियाणा हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट का एसीएस भी बनाया गया है।
एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अमित झा को अब साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट का एसीएस और सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के एडवाइजर के रूप में तैनाती मिली है जबकि हरियाणा डेवलपमेंट एंड पंचायत डिपार्टमेंट का कार्यभार भी देखेंगे।
मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरिंद्र सिंह कुंडू को श्रम विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. दास को बिजली विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
बिजली, रोजगार विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव और हाऊसिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता को खनन और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, रोजगार विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन, हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण का सदस्य सचिव और हाऊसिंग फॉर ऑल विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड का सलाहकार और विकास एवं पंचायत विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और तकनीकि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता को पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मत्स्य विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को आबकारी एवं कराधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
खनन एवं भूविज्ञान विभाग के प्रधान सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव और अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण को उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव और तकनीकि शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव विनीत गर्ग को इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एवं कम्युनिकेशंस विभाग का प्रधान सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव और अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रधान सचिव और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एवं कम्युनिकेशंस विभाग के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग का प्रधान सचिव, सूचना, जनंसपर्क एवं भाषा विभाग का प्रधान सचिव और हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग का प्रधान सचिव लगाया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नोडल अधिकारी, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग के महानिदेशक और सचिव राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग कार्यक्रम का परियोजना निदेशक, आयुक्त एवं सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग लगाया गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक और सचिव, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा राज्य भूमि सुधार विकास निगम (एचएलआरडीसी) के प्रबंध निदेशक विजय सिंह दहिया को उच्चतर शिक्षा विभाग का महानिदेशक और सचिव तथा तकनीकि शिक्षा विभाग महानिदेशक और सचिव लगाया गया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की महानिदेशक और सचिव, आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनीत पी. कुमार को हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन की प्रबंध निदेशक और हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक और सचिव, तकनीकि शिक्षा विभाग के महानिदेशक और सचिव अजीत बालाजी जोशी को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का मुख्य प्रशासक लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विकास यादव को ग्रामीण विकास विभाग का महानिदेशक और सचिव तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग का सचिव लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक विनय सिंह को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया गया है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा और ग्रीवांस विभाग के सचिव पी. सी. मीणा को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग का महानिदेशक और सचिव तथा वित्त विभाग का सचिव लगाया गया है।
हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास को खनन एवं भूविज्ञान विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक और सचिव तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव हरदीप सिंह को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का महानिदेशक और सचिव, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हरियाणा राज्य भूमि सुधार विकास निगम (एचएलआरडीसी) का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
वित्त विभाग के विशेष सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधन निदेशक तथा हरको बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हरको बैंक का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम और सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त तथा आरटीए, सोनीपत के सचिव मुनीष शर्मा को मानेसर नगर निगम का आयुक्त, अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम लगाया गया है।