भीम सेना ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Font Size

मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म के निर्माता व कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

गुडग़ांव, 22 जनवरी : मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म में अनुसूचित जाति, जनजातियों के अपमान, उतरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो
मायावती के चरित्र हनन को लेकर भीमसेना विरोध करती आ रही है। शुक्रवार को भीमसेना के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस प्रदर्शन का देश के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध हो रहा है। भीम सेना ने भी सैक्टर 37 पुलिस थाना में इस फिल्म के कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शिकायत दी हुई है, लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि दी गई शिकायत पर फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। भीम सेना के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर ने बताया कि भीम सेना ने पहले से ही घोषणा की हुई थी कि यदि गुडग़ांव के किसी भी सिनेमा हॉल में इस फिल्म प्रदर्शित की जाती है तो भीम सेना इसका विरोध करेगी, लेकिन गुडग़ांव में यह फिल्म प्रदर्शित ही नहीं हुई।

उनका कहना है कि बसपा के संस्थापक काशीराम पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है। उन्होंने मांग की कि शहर में इस फिल्म का प्रदर्शन न कराया जाए, क्योंकि शांति व्यवस्था बिगडऩे की प्रबल संभावना है। ज्ञापन देने वालों में भीम सेना के कैलाश रंगा, ईश्वर सिंह, धूप सिंह, अजय प्रताप, राजपाल तंवर, अजीत पुनिया, आजाद खान, प्रताप कदम, खजान सिंह, भगवानदास, राजपाल, योगेश आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page